जबलपुर । शहर के एक भाजपा नेता की रिवाल्वर से एक युवती को गोली लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है । जहां पर घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस मामले में घायल युवती देविका ठाकुर की मौसी ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र प्रियांश विश्वकर्मा के साथ कहीं घूमने के लिए गई थी । इसी दौरान उसको फोन आया कि उसकी सहेली की तबीयत बिगड़ गई है । जिस पर उसने जाकर देखा तो उसकी सहेली को गोली लगी हुई थी।