जबलपुर : भाजपा नेता की रिवाल्वर से युवती को लगी गोली... हालत गंभीर


Screenshot_20230616-231715~2जबलपुर । शहर के एक भाजपा नेता की रिवाल्वर से एक युवती को गोली लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है । जहां पर घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस मामले में घायल युवती देविका ठाकुर की मौसी  ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र प्रियांश विश्वकर्मा के साथ कहीं घूमने के लिए गई थी । इसी दौरान उसको फोन आया कि उसकी सहेली की तबीयत बिगड़ गई है । जिस पर उसने जाकर देखा तो उसकी सहेली को गोली लगी हुई थी।

भाजपा नेता मौके से फरार
इस मामले में संजीवनी नगर टीआई ने बताया की धनवंतरी नगर चौकी के पास प्रियांशु शर्मा का ऑफिस है। जहां से पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली है। वही इस घटना के बाद से प्रियांश विश्वकर्मा फरार हो गया है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है युवती को गोली कैसे लगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post