जबलपुर । नकली पुलिस बनकर होटल के मैनेजर से रूपयों की डिमांड करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना माढ़ोताल में 34 वर्षीय बजे राजकुमार लोधी निवासी ग्राम पटेहरा नारायणगंज थाना टिकरिया जिला मण्डला वर्तमान पता ग्राम पड़वारकला कटंगी रोड माढ़ोताल ने लिखित शिकायत की कि वह रॉयल इन होटल कटंगी रोड़ में लगभग 6 माह से मैनेजर के पद पर पदस्थ है। बीती सुबह वह होटल के काउण्टर में अकेला था, तभी 2 मोटर सायकलों से 4 व्यक्ति आये और उससे कहने लगे हम लोग रांझी पुलिस थाना से आये हैं, हम किसी की इंक्वारी कर रहे है। अपने होटल में रूकने वाले कस्टमर की आईडी दिखाईए। जिसपर उसने डर के कारण रूकने वाले 8-10 कस्टमर की आईडी दिखा दी। इस दौरान आरोपियों ने सभी आईडी की फोटो ले ली तभी उसने तत्काल अपने मालिक अशोक ग्रोवर को फोन कर बताया तो मालिक ने कहा सुपर वाईजर चौबे जी को बुला लो। इसके बाद आरोपियों ने ने उससे कहा कि तुम लोग अवैध काम करवाते हो इस बात को हम सभी जगह प्रसारित करेंगे, यदि इन सब से बचना है तो शाम तक 1 लाख रूपये हमारे बताये अनुसार भिजवा देना ।
कस्टमर को भी फोन कर दी धमकी
पीडि़त के मुताबिक इसके बाद सभी चले गए। इसके बाद लगभग 1 बजे उसके होटल का एक कस्टमर आया और होटल में आकर बोला कि तुम लोग कस्टमर का डाटा लीक करवाते हो, मेरे मोबाइल पर कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि में माढ़ोताल थाने से बोल रहा हुं। तुम लोग गर्लफ्रेंड को लेकर होटल जाते हो, यदि तुमने मुझे 2 लाख रूपये नहीं दिये तो तुम्हारी गर्लफें्रड वाली बात तथा तुम्हारी निजी बातें तुम्हारे घर पर बता दूंगा जिससे तुम्हारी समाज में बदनामी हो जायेगी। यह भी कहा कि अगर ये बात किसी को बताई तो उसकी हत्या करवा देंगे। पुलिस से इस मामले में पतासाजी कर 2 लोगों को पकड़ा गया, जिन्होंने अपने नाम 19 वर्षीय अनिकेत केवट निवासी साहू मोहल्ला प्रेमसागर हनुमानताल एवं 18 वर्षीय आर्यन राय उर्फ बॉबी मराठा निवासी खाई मोहल्ला हनुमानताल बताया। पुलिस ने आरोपियो से पूछताछ शुरू कर दी है