जबलपुर : राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ खाक


जबलपुर ।
भीषण गर्मी के बीच आज शाम के वक्त एक राइस मिल भीषण आग गई। आग इतनी भयावह थी, जिसने मिल में रखी मशीनों और अनाज को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे लगभग 50 लाख रूपयों का नुकसान हो गया है । जानकारी के मुताबिक पाटन के पास स्थित राइस मिल में आज शाम अचानक आग लग गई, इस हादसे में मशीनों के अलावा लाखों रुपए का अनाज जलकर खाक हो गया। आग की सूचना लगते ही मौके पर शहपुरा, पाटन और कटंगी से फायर ब्रिगेड पहुंची। जिन्होंने कई घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस हादसे में राइस के मालिक लखन अग्रवाल ने बताया कि हादसे के वक्त धान से चावल निकालने का काम मशीन से चल रहा था और कई कर्मचारी काम पर लगे हुए थे। इसी दौरान मशीन में तेज चिंगारी के साथ आग निकली और धीरे-धीरे करके पूरी मिल में आग फ़ैलने लगी । आग की वजह शार्ट सर्किट बताई गई। वहीं मिल के मालिक के मुताबिक इस हादसे में उन्हें लगभग 50 लाख रूपयों का नुकसान हो गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post