जबलुपर। कई समय से फरार चल रहे कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री के आशियाने पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। जानकारी के मुताबिक आज गुरूवार को सुबह से ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। सटोरिया दिलीप खत्री द्वारा गोरखपुर क्षेऋ में 3 मंजिला मकान और अवैध रूप से एक रेस्टॉरेंट बनाया गया था।
जिसका लगभग 20 फीट का हिस्सा आज प्रशासन द्वारा गिराया गया। लंबे समय से फरार चल रहे सटोरिए दिलीप खत्री थानों में कई मामले दर्ज है। वहीं विवाद की देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।