जबलपुर। पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले भर में ऑपरेशन शिकंजा चलाकर सटोरियों, अपराधियों, आदि पर कार्यवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग के ही कुछ कर्मचारी अपराधियों को संरक्षण देने लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला माढ़ोताल थाने का सामने आया है, जहां पर एक आरक्षक द्वारा बड़े स्तर पर सटोरियों को सरंक्षण दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीती रात क्रिकेट के सट्टे के रूपयों के लेनदेन पर एक युवक को पहले तो घर से उठाया फिर उसे बाईक में बैठाकर अपने साथ ले जाकर मारपीट की। इस दौरान सटोरियों ने युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए उसका वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। सटोरियों द्वारा युवक को घर से उठाकर ले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गई। सटोरियों के चंगुल से छूटने के बाद माढ़ोताल निवासी 24 वर्षीय युवक शिकायत दर्ज कराने माढ़ोताल थाने पहुंचा। पहले तो आरक्षक के चलते पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत नहीं लिखी। इसके बाद आला अधिकारियों के संज्ञान लेने के बाद थाना पुलिस ने युवक से लिखित आवेदन लेकर कार्यवाई का आश्वासन दिया गया है।
उधारी देकर पडवाई सट्टे की लत
जानकारी के मुताबिक आईटीआई माढ़ोताल निवासी 24 वर्षीय सिद्धांत पटैल ने शिकायत में बताया कि वह कॉलेज स्टूडेंट है। उसकी पहचान कुछ समय पूर्व ग्रीन सिटी निवासी प्रिंस जैन, अतिश्य जैन से हुई थी। प्रिंस जैन और अतिश्य जैन क्रिकेट का सट्टा खिलाने का काम करते हैं। जिन्होंने पैसे जीतने का प्रलोभन देते हुए उसे क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए कहा। सिद्धांत पटैल ने बताया कि वह क्रिकेट सट्टे में पैसे हार गया था। जिसके बाद उसने प्रिंस जैन और अतिश्य जैन को ऊधार लेकर हारे हुए रूपये चुका दिए थे। लेकिन प्रिंस जैन और अतिश्य जैन क्रिकेट में हारे हुए रूपयों पर ब्याज की मांग करने लगे। बीती शाम जब वह घर पर था तो प्रिंस जैन और अतिश्य जैन उसके घर आए और उसे बाईक पर बैठाकर अपने साथ लाल स्कूल मैदान फूटाताल ले गए। जहां उन्होंने पैसों की मांग कर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान प्रिंस जैन, अतिश्य जैन और उसके दो साथियों ने उसके कपड़े ऊतरवाकर उसका वीडियो भी बना लिया है।
मारपीट के बाद आरक्षक को किया वीडियो कॉल
इस मामले में पीड़ित सिद्धांत जैन ने बताया कि मारपीट करने के बाद प्रिंस जैन ने अपने मोबाईल से माढ़ोताल में पदस्थ आरक्षक को वीडियो कॉल किया। और कहा कि तुम्हारे थानाक्षेत्र के सिद्धांत पटैल को उठा लाए हैं, हमें इससे पैसे लेना है, हमने इसके साथ मारपीट की है। अगर यह रिपोर्ट दर्ज कराने आए तो इसकी शिकायत मत लिखना। जिसके बाद आरक्षक ने मामले को देख लेने की बात कह दी।