जबलपुर। जिला पुलिस ने पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आरआरएस परिहार एवं पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश में क्राइम ब्रांच की टीम एवं 15 अलग-अलग थानों की टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई की गई है। पुलिस ने चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग चोरी के लगभग 125 दो पहिया वाहनों को जब्त कर सफलता हासिल की है। पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों द्वारा सर्वाजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को मौका पाकर डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोलकर चोरी कर लेते थे। पुसिल ने नरसिंहपुर, कटनी, हरदा सहित जबलपुर जिले में चोरी गये वाहन जप्त कर 15 से अधिक शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि क्राईम ब्रांच जबलपुर व जिले के समस्त थानो के द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध लगातार 1 माह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् जिले के पूर्व वाहन चोरों, कबाडियों की चौकिंग, सार्वजनिक स्थल, पार्किंग स्थानों पर निगाह रखी गई।
इन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
इस अभियान में लगातार कार्यवाही करते हुये जिले के विभिन्न थाने माढ़ोताल, गढ़ा, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, मदनमहल, विजयनगर, तिलवारा, पनागर व गोहलपुर से प्रमुख वाहन चोर विनय उर्फ आर्यन, अमित उर्फ बंदर, शिवम, उत्तम पटेल, राज उर्फ विपिन ठाकुर, आशीष झारिया, महेन्द्र सोनी, सुबोध रैकवार, ऋषि रैकवार, अबरार खान, राजा बहेलिया, रितेश वर्मा, किशन झरिया, जुबेर खान, विजय पटेल से वाहन जब्त किये गये । सार्वजनिक स्थानों से जप्त 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नं., चेचिस नं व इंजन नं में छेड़छाड़ किया जाना पाया गया, जिनके सही नम्बर ज्ञात कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को पकडने में एएसपी अपराध समर वर्मा, एएसपी शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला, एएसपी संजय अग्रवाल, थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डेय शर्मा, थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतीक्षा मार्काे, थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी ओपी तिवारी, थाना प्रभारी विजयनगर संदिपिका ठाकुर, थाना प्रभारी तिलवारा सरिता बर्मन, थाना प्रभारी पनागर रितेश पाण्डेय, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी एवं क्राईम ब्रांच से सउनि मृदुलेश शर्मा, सउनि वीरेन्द्र सिंह, सउनि धनंजय सिंह, सउनि प्रमोद पाण्डेय, प्र. आर. मानस उपाध्याय, रामसहाय कुशवाहा, शेषनारायण, अनूप सिंह, बालगोविंद, सादिक अली, नीरज तिवारी, जयप्रकाश, बृजेन्द्र कसाना, मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम, वीरेन्द्र, राममिलन, अमित श्रीवास्तव, रामगोपाल, प्रशांत पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही