मुरैना के अंबाह क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दोनों के शवों को चंबल नदी के फिकवा दिया है। जानकारी के मुताबिक शिवानी तोमर और उसका प्रेमी राधेश्याम तोमर विगत 3 जून से लापता थे। जिसके चलते युवक के परिजनों ने थाने मेें जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पूछताछ पर हुआ खुलासा
इस मामले में युवक के परिजनों द्वारा युवती के परिवार पर आशंका हुई। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवती के परिजनों से पूछताछ की गई। जिसपर उन्होंने दोनों की हत्या कर शव को चंबल नदी मंे फेंकने की बात स्वीकार की। मामले की जानकारी लगते ही गोताखोरों की टीम युवकी और युवती के शवों को खोजने के प्रयास में जुट गई हैं।