जबलपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ट्रांसजेंडर्स भी लेंगे हिस्सा...प्रशिक्षक की देखरेख में सिखाया जा रहा योग


जबलपुर । अं
तरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर्स का समूह भी शामिल होगा। इसके लिये ट्रांसजेंडर्स को योग प्रशिक्षक की देखरेख में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के मुताबिक योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम 21 जून को जबलपुर में गैरिसन ग्राउंड में होगा। उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का देश भर में तथा दुनिया के कई देशों में सीधा प्रसारण किया जायेगा। ट्रांसजेंडर्स के अलावा दिव्यांगजनों का एवं कैंसर जैसी बीमारियों से मुक्त हुये रोगियों का समूह भी राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post