आज लाडली बहनों के खातों में पहुंचेगी 1 हजार रूपयों की राशि... जबलपुर में लाडली बहना योजना का वृहद आयोजन, शाम 6 बजे मुख्यमंत्री दबाएंगे बटन


जबलपुर।
लाडली योजना का आज शनिवार को जबलपुर में वहद आयोजन किया जा रहा है। जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की 1 करोड से लाडली बहनों के खातों में 1 हजार की राशि भेजेंगे। इस आयोजन के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती से मिलने उनके बंगले पहुंचे। जहां पर उमा भारती द्वारा सीएम शिवराज का फूल बरसाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उमा के पैर छुए, तो बड़ी बहन की तरह उमा ने उन्हें दुलारा और आशीर्वाद दिया। उमा बोलीं, मैं पहली लाड़ली बहना हूं।  

सीएम बोले आज मेरे लिए बडा दिन 

लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया है। लाड़ली बहना योजना में 1 करोड़ 25 लाख बहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। कुछ बहनें अगर रह गईं, तो सुधार करके फिर पैसे डाले जाएंगे। 

एक क्लिक में खातों में पहुंचेगी राशि 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सदर स्थित गैरीसन ग्राउंड से शाम 6 बजे जबलपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post