पश्चिम मध्य रेल के इंजीनियरिंग विभाग ने किये 3 हजार किलोमीटर के ट्रैक पर महत्वपूर्ण कार्य


जबलपुर। प
श्चिम मध्य रेलवे के कुल 3 हजार 51 रूट किमी के ट्रैक के अनुरक्षण एवं गाड़ियों के सुरक्षित संचालन के कार्य की जिम्मेदारी को इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बड़ी तत्परता से निभाया जा रहा है, इसी कड़ी में बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत अनेक महत्त्वपूर्ण कार्यों को संपन्न किया गया। साथ ही समय समय पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सघन संरक्षा अभियान चलाकर रेल संचालन को और भी दुरुस्त करने के कई कदम उठाये गए हैं। इसी श्रृंखला में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को विशेष महत्व देते हुए पश्चिम मध्य रेल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 50 समपार फाटकों को बंद कराया गया है, इसके साथ ही यात्रियों के बिना किसी रूकावट एवं दुर्घटना रहित आवागमन हेतु 60 लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) एवं 9 रोड ओवर ब्रिजों (आरओबी) का निर्माण कराया गया है।  

सफलता पूर्वक किया 250 किमों लाइन बिछाने का कार्य

गाड़ियों के गति में बढ़ोतरी के साथ सुरक्षित संचालन को ध्यान में रखते हुए पमरे, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक टर्न आउट एवं क्रासिंग पर सामान्य स्विच के स्थान पर थिक वेब स्विच लगाये जाने की शुरुआत की गयी है एवं तीव्रता से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । बीते वित्तीय वर्ष में पमरे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संचयी रूप से 200 नग थिक वेब स्विच के लक्ष्य के मुकाबले 282 नग थिक वेब स्विच प्रदान किये गए हैं  गाड़ियों की औसत गति में बढ़ोतरी हेतु इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष के दौरान संचयी रूप से 6 स्थाई गति प्रतिबन्ध के लक्ष्य के मुकाबले 8 स्थाई गति प्रतिबन्ध को हटाया गया हैं, इसके साथ-साथ 56 स्टेशन बिल्डिंग पर आर.आर.आई./ पैनल/इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है जो कि गाड़ियों के संचालन को और भी अधिक तेज एवं सुरक्षित बनाता है। निर्माण कार्यों में भी पमरे द्वारा सफलतापूर्वक कार्यों का निष्पादन किया गया। बीते वित्तीय वर्ष में पमरे द्वारा इरकॉन एवं आरवीएनएल के साथ मिल कर लगभग 250 किलोमीटर नई लाइन, डबल, ट्रिपल लाइन बिछाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया जिसमे मुख्यतः रामगंजमंडी दृ भोपाल, कटनी-सिंगरौली, कटनी-बीना, सतना-रीवा एवं कोटा-बीना सेक्शन शामिल रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post