थैले में गांजा रखकर घूम रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर खडे हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने पकडा है। इस मामले मंे थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवरी में एक व्यक्ति काले कपड़े पहने मादक पदार्थ गांजा लिये हुये बेचने के उद्देश्य से ग्राम देवरी में है। मामले की जानकारी लगते हुए पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जहां पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम 36 वर्षी दर्शन सिंह ठाकुर राजपूत निवासी ग्राम देवरी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर नगद 1 हजार 600 रूपए नगद, 2 मोबाईल और थैले कें अंदर पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला। जिसका तौल करने पर 1 किलो 250 ग्राम गांजा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम मादक गांजा सहित अनरू सामान बरामद करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह उइके, सोमनाथ अहिरवार, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अतुल गर्ग, आरक्षक बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी की भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post