ससुराल की प्रताडना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, देखिए वीडियो


जबलपुर।
शहर में बीती रात एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका महिला के परिजनों द्वारा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस मामले में मिली जानकारी के अुनसार थाना गोहलपुर स्थित रामनगर में समीरा परवीन ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले की जानकारी मृतिका के परिजन भी पहुंच गए। जिन्होंनंे ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। 



फार्च्यूनर की डिमांड कर थे ससुराल वाले

मृतिका समीरा परवीन के पिता निजाम ने बताया कि उनकी बेटी को पिछले कई महीनों ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी से फार्च्यूनर गाडी, रूपयों की डिमांड कर उसे प्रताडित किया जा रहा था। जिसकी डिमांड पूरी न होने पर उनकी बेटी को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया है। मामले जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post