जबलपुर। शहर के एक निजी कालेज में यूथ फेस्ट के आखिरी दिन दो पक्षों में जमकर लात-घूसें चल गए। इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के 3 दिवसीय युवा ग्लोबल फेस्ट में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के कपडे फाड दिए।
सडक पर लंबा जाम
लडाई के दौरान भीड में खडे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। हांलाकि मारपीट करने वालों में किसी ने भी अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। कॉलेज में हुए 3 दिवसीय यूथ फेस्ट के अंतिम दिन बड़ी संख्या में युवा ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे थे। जिसके चलते सडक पर हुई इस लडाई से एक बडा जाम लगा। जिस कारण लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पडा। जाम से निपटने मार्ग डायवर्ट किया गया था और लोगों को घूमकर कटंगी बायपास से आना-जाना पड़ रहा था।