जबलपुर । शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर नौदराब्रिज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि 21वीं सदी के भारत का सपना स्वर्गीय राजीव जी ने देखा था संचार क्रांति की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी जिसका परिणाम है कि हमारा देश विश्व के प्रथम देशों में आज है। श्रद्धांजलि सभा में पार्षद अमरीश मिश्रा, गुड्डू नबी, रज्जू सराफ, शिव कुमार चौबे, मनोज सेठ, विवेक अवस्थी, अनुराग गढ़वाल, सुमित्रा गोंटिया, राधा गुप्ता, कहकशा अंजुम, रामदास यादव, कमला चौहान, मीना सोनकर, सुमन दीवान, रंबल विश्वकर्मा, राजा पांडे, राजीव तिवारी, विष्णु विनोदिया, इरशाद अहमद, राकेश चक्रवर्ती, गौरैया यादव, नरेश सोनकर, सत्येंद्र पचौरी, उमेश पटेल, राघव पटेल, अर्जुन उपाध्याय, अखिलेश सेठ समेत बहुसंख्या में कांगे्रसजन उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन मनोज नामदेव व आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद बलविंदर मान ने किया।
जबलपुर । शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर नौदराब्रिज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि 21वीं सदी के भारत का सपना स्वर्गीय राजीव जी ने देखा था संचार क्रांति की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी जिसका परिणाम है कि हमारा देश विश्व के प्रथम देशों में आज है। श्रद्धांजलि सभा में पार्षद अमरीश मिश्रा, गुड्डू नबी, रज्जू सराफ, शिव कुमार चौबे, मनोज सेठ, विवेक अवस्थी, अनुराग गढ़वाल, सुमित्रा गोंटिया, राधा गुप्ता, कहकशा अंजुम, रामदास यादव, कमला चौहान, मीना सोनकर, सुमन दीवान, रंबल विश्वकर्मा, राजा पांडे, राजीव तिवारी, विष्णु विनोदिया, इरशाद अहमद, राकेश चक्रवर्ती, गौरैया यादव, नरेश सोनकर, सत्येंद्र पचौरी, उमेश पटेल, राघव पटेल, अर्जुन उपाध्याय, अखिलेश सेठ समेत बहुसंख्या में कांगे्रसजन उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन मनोज नामदेव व आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद बलविंदर मान ने किया।