प्रभारी सहायक यंत्री के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा...ढाई लाख रोटी मेकर मशीन सहित लाखों के ब्रांडेड आइटम बरामद


भोपाल।
लोकायुक्त की टीम द्वारा आज गुरूवार को  मप्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री (संविदा) हेमा मीणा के यहां लोकायुक्त द्वारा छापा मारा गया। लोकायुक्त की टीम द्वारा भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, फार्म हाउस समेत 3 जगहों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान टीम को उनके घर से एक 30 लाख रूपए कीमत का टेलीविजिन भी बरामद हुआ है। इसके अलावा उनके फार्म हाउस से 100 देसी-विदेशी ब्रीड के डॉग्स मिले। 

7 करोड की बेनामी सम्पत्ति मिली

जानकारी के मुताबिक 30 हजार रूपए प्रतिमाह की तन्ख्वाह पाने वाली हेमा मीणा के ठिकानों से लोकायुक्त को भारी भरकम लग्जरी सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा लगभग 7 करोड की बेनामी सम्पत्ति भी मिली है। उनके घर से ढाई रूपए कीमत की रोटी मेकर मशीन भी बरामद की गई है। जांच के दौरान यह भी पाया गया आरोपी हेमा मीणा बंगले के कर्मचारियों से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करती है। वहीं उनके बंगले में जैमर लगे हुए है। जानकारी के मुताबिक हेमा मीणा के खिलाफ साल 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आज लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post