पडोसी के कहने पर की गई थी ज्वैलर्स के साथ लूट...लाखों के गहनों के साथ आरोपियों को पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
विगतों दिनों एक ज्वैलर्स से लाखों की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है। इस मामले में थाना भेड़ाघाट  अंतर्गत 11 मई रात तेवर के पास लूट होने की सूचना पर थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर 40 वर्षीय ओम प्रकाश सोनी निवासी ग्राम तेवर ने बताया कि वह पंडा की मड़िया गढ़ा में प्रीति आभूषण के नाम से सोने चांदी की दुकान चलाता है। वह अपनी दुकान रात बंद करके अपनी मोटर साइकिल से अपने घर तेवर जाने के लिये निकला था। वहीं रोजाना की तरह सोने के जेवर तथा 80 हजार रूपये नगद थैले में रखकर गाड़ी की डिक्की में रखा था। इसी दौरान जैसे ही वह हाईवे रोड की सर्विस रोड में तेवर तलाब के पास पहुंचा तभी पीछे से मोटर साइकल में आए 3 लोगें ने उसे टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। उसने जैसे ही उठने का प्रयास किया तभी बदमाशांे ने उसे पकडकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मोटरसाइकिल सहित उसमें रखे नगद 80 हजार और सोने-चांदी के गहने लेकर भेडाघाट की तरफ भाग गए। 

सीसीटीव्ही फुटेज से मिली लोकेशन

इस मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतसाजी करते हुए पप्पू उर्फ शेखर चौधरी एवं करन भाट को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ओमप्रकाश सोनी के पडोस में रहने वाले संजय सोनी के कहने पर अपने साथी विनय साहनी व पवन जयसवाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। वारदात करने के बाद आरोपियों ने लूटे हुए सामान का आपस मंे बंटवारा कर लिया था। वहीं  मोटरसाइकिल को आरोपियों ने सुन्दरादेही रोड बेलखेडा में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी संजय सोनी, पप्पू उर्फ शेखर चौधरी, करन भाट, विनय साहनी को गिरफ्तार  कर उनसे लूटे  सोने के 305 ग्राम ,चाँदी के 12 किलो के जेवरात लगभग 30 लाख रूपयों के एवं नगद 50 हजार रूपए जप्त करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक रूपेश लोधी, जयशंकर चौहान, दिनेश डेहरिया एवं क्राइम ब्रांच के स.उ.नि. धनजंय सिह, स.उ.नि. राजेन्द्र बिलोहा, स.उ.नि.  वीरेन्द्र प्रताप सिह , स.उ.नि.  प्रमोद पाण्डेय, स.उ.नि. अजय पाण्डेय आदि की भूमिका रही। 


Post a Comment

Previous Post Next Post