नगर निगम परिसर में मिली युवक की लाश... मचा हड़कंप


जबलपुर।
नगर निगम परिसर में आज शुक्रवार को दोपहर के वक्त एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है । मामले की खबर लगते ही नगर निगम में हड़कंप मच गया । जिसके बाद तुरंत ओमती पुलिस को सूचना दी गई । वही मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल पहुंचा जिन्होंने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया की नगर निगम परिसर में अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की गई तो पता चला की 30 वर्षीय मृतक युवक बस स्टैंड मैं स्थित सोनी होटल में काम करता था। जो अक्सर बीमार रहता था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा ते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post