जबलपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार सुधीर सक्सेना पुलिस महानिदेशक के आदेश पर मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारी ज़ोनल एडीजी, आईजी व पुलिस कमिश्नर ने दल-बल के साथ पेदल मार्च किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आरआर सिंह परिहार, पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा कपूर क्रॉसिंग से गोरखपुर बाजार, छोटी लाईन फाटक, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, ग्वारीघाट तक व्यस्त एवं संवेदनशील क्षेत्र में पैदल गस्त की गयी । पैदल गस्त के दौरान एएसपी (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, सीएसपी गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी पुलिस लाईन के बल के साथ एवं थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे और थाना प्रभारी संजीवनी नगर केके ब्रम्हे, थाना प्रभारी ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान अपने अपने थाने के बल के साथ तथा डीएसपी यातायात पंकज परमार, परिवीक्षाधीन आदर्शकांत शुक्ला मौजूद रहे।
Tags
jabalpur