मशीनों के द्वारा माल गाड़ियों में होगा माल लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य


जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर रेल मंडल पहला मंडल बन गया है जहां पर माल गाड़ियों में लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य अब कछपुरा स्टेशन पर हम्मालो के साथ ही  मशीन के द्वारा किया जा रहा है । आज से पहला रैक कन्वेयर मशीन के द्वारा माल उतारने का कार्य किया जा रहा है जिससे माल लदान एवं उतरन में अब  समय की बचत हो रही है। नए यांत्रिकृत सिस्टम के संबंध मे  सीनियर डीसीएम श्री  विश्वरंजन ने बताया कि इस कन्वेयर सिस्टम के द्वारा 1 घंटे में 1200 बोरी गेहूं, चावल, खाद आदि बैग कंसाइनमेंट को  माल गाड़ियों में लोड करने तथा उतारने का भी कार्य किया जा सकेगा ।इन मशीनों के लगने से अब व्यापारियों को माल गोदाम में माल को रोकने के लिए दिए जाने वाले  शुल्क से मुक्ति मिलेगी और  तीव्र गति से लदान एवं उतरान का कार्य हो सकेगा जिससे कि इस कार्य में लगे मजदूरों को भी ज्यादा कार्य मिलेगा इसके साथ ही रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post