लाइन सुधारते वक्त करंट की चपेट में आया प्राइवेट कर्मचारी...अचानक लाइन चालू होने से हुआ हादसा


जबलपुर।
बिजली सुधारते वक्त एक प्राइवेट कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। यह मामला मंगलवार देर रात का है। जानकारी के मुताबिक शहपुरा थाना अंतर्गत विद्युत मंडल के नोनी विद्युत सब स्टेशन में पाटन 45 वर्षीय छोटेलाल कोल लाइन सुधारने पहुंचा था। इस लाइन को सुधारने के लिए परमिट ली गई थी। इसी दौरान काम करते वक्त अचानक लाइन चालू हो गई, जिससे छोटेलाल करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना में बाद मतक के परिजनों ने सब स्टेशन पहंुंचकर हंगामा किया। वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने मामले को शांत करवाया। 

पहले भी हो चुकी मौते 

आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी नोनी सब स्टेशन में 3-4 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंनें बताया कि लाइन सुधारने के लिए परमिट लिया गया था। लेकिन इसके बाद भी शासकीय लाइनमैन ने अचानक बिजली की सप्लाई चालू कर दी। जिसके लापरवाही के कारण ही कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post