कोटा-नागदा रेल खण्ड पहुंचे पमरे जीएम...अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत आने वाले स्टेशनों का किया निरीक्षण


जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा आज मुख्यालय एवं कोटा मंडल के अधिकारियों के साथ कोटा-नागदा रेल खण्ड का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय हैं कि सम्पूर्ण भारतीय रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1 हजार से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना हैं जिसमें लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, कवर शेड, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण आधुनिक प्रकार के संकेतक सूचना बोर्ड, बैठने के लिए नए फर्नीचर की व्यवस्था, स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, दूसरा प्रवेश द्वार, स्टेशन भवन के बाहरी लुक का सौंदर्यीकरण, शौचालय का निर्माण/सुधार, प्लेटफॉर्म के सतह का सुधार कार्य,
प्लेटफॉर्म को ऊंचा करना एवं स्टेशन भवन में पोर्च का निर्माण इत्यादि कार्य शामिल है। इसी के चलते पमरे के जीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नागदा-कोटा सेक्शन के कुल 6 स्टेशनों विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, शामगढ़, गरोठ, भवानी मंडी एवं रामगंजमंडी को विकसित एवं यात्री सुविधाओं को लेकर किये जाने वाले कार्य का सम्पूर्ण जायजा लिया। साथ ही साथ शामगढ़ उद्यान एवं रामगंजमंडी के कर्षण उप केन्द्र में पौधारोपण किया। 

डकनिया तलाव स्टेशन का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुल संख्या 41 का भी सघन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने 111.19 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किये जाने वाले डकनिया तलाव स्टेशन के विकास कार्यों का वास्तविक जायजा किया। जिसे अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पमरे के महाप्रबंधक ने डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करते समय स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिए।
   


Post a Comment

Previous Post Next Post