जबलपुर से हरिद्वार की ट्रेन दोबारा शुरू करने मध्य भारत मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन


जबलपुर।
मध्य भारत मोर्चा द्वारा आज बुधवार को जबलपुर से हरिद्वार की ट्रेन दोबारा शुरू करने के लिए डीआरएम के नाम एसीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों द्वारा बताया गया कि संस्कारधानी जबलपुर महाकोशल क्षेत्र का प्रमुख केंद्र है। इसके पहले गंगा स्नान और देश का प्रमुख तीर्थ हरिद्वार जाने वालांे के लिए जबलपुर से हरिद्वार के बीच नियामत ट्रेन शुरू की गई थी। किन्तु कोरोना संकट के चलते इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते अब हरिद्वार दर्शन और गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मध्य भारत मोर्चा द्वारा जबलपुर से हरिद्वार की ट्रेन दोबारा जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए कहा गया है। इस दौरान इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, आशीष मिश्रा, राहुल तिवारी, बल्लू पटेल, शिवम अहिरवार, धर्मेंद्र ताम्रकार, कुलदीप सोनी, सुमित सोनी, ऋषभ तिवारी आदि उपस्तिथ रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post