जबलपुर। मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब ले जाते एक आरोपी पुलिस ने पकडा है। इस मामले में थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकल में एक युवक ओरेंज कलर की शर्ट एवं सफेद पेंट पहने हुए 2 बोरियांें में शराब लेकर पनागर की ओर से कटंगी जा रहा है। मौके पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान अग्रवाल कोल्ड स्टोरेज के सामने दबिश दी गई। जहां पर पुलिस को देख एक मोटरसाइकिल चालक भागने लगा। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया।
पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 23 वर्षीय नीरज चौधरी निवासी ग्राम बड़खेरी थाना पनागर बताया। आरोपी की मोटर सायकल में बंधी दोनों बोरियों को चैक करने पर कुल 320 पाव देशी शराब रखी हुई मिली। पुलिस द्वारा अवैध शराब को जब्त करते हुए अरोपी के विरूद्ध कार्यवाई की गई। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक कपिल कौरव, आरक्षक दिनेश दुबे, सचिन जैन, संदीप सिंह की भ्ूामिका रही।