जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के संरक्षण एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य) दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार 23 मई को सेठ गोविंद दास हिंदी पुस्तकालय, मंडल कार्यालय, जबलपुर, पश्चिम मध्य रेल में प्रथम दौर की अखिल रेल हिन्दी टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता एवं रेल हिंदी निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप मंडल कार्यालय एवं मंडल कार्यालय के फील्ड कार्यालयों से भारी संख्या में रेलकर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागी होंगे पात्र
प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागी मुख्यालय स्तर पर दूसरे दौर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। जबलपुर मंडल, राजभाषा विभाग के कर्मचारियों ने उपस्थित प्रतिभागियों को उन्हें दूसरे दौर की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होने वाली तृतीय एवं अंतिम दौर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए तैयारी करने हेतु अभिप्रेरित किया ताकि जबलपुर मंडल रेल परिचालन के साथ-साथ हिंदी के प्रयोग प्रसार में नित्य नई ऊंचाइयों को हासिल करता रहे