जबलपुर। नशीले इंजैक्शन बेचते हुए पुलिस ने एक आरोपी को पकडा है। इस मामले में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आदी प्लाजा के सामने एमआर 4 रोड पर एक व्यक्ति नशीले इंजैक्शन बेच रहा है। मामले की सूचना लगते ही पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जहां पर आदि प्लाजा के पास एक आदमी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 40 वर्षीय मिथुन उर्फ मंत्री विश्वकर्मा निवासी संजयनगर टपरिया आदी प्लाजा के सामने बताया। वहीं आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 स्ट्रीप नशीले इंजेक्शन के मिले। दोनों स्ट्रीप में 5-5 नग प्रोमैथोजाइन हाइड्रो क्लोराइड इंजेक्शन रखे मिले। पुलिस ने नशीले इंजैक्शन बरामद करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 , 6 म.प्र.औषधि नियत्रंण अधिनियम के तहत कार्यवाही की। आरोपी को पकडने में सहायक उप निरीक्षक श्याम संुदर, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, राकेश उपमन, आरक्षक राजेश जाटव की भूमिका रही।
जबलपुर। नशीले इंजैक्शन बेचते हुए पुलिस ने एक आरोपी को पकडा है। इस मामले में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आदी प्लाजा के सामने एमआर 4 रोड पर एक व्यक्ति नशीले इंजैक्शन बेच रहा है। मामले की सूचना लगते ही पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जहां पर आदि प्लाजा के पास एक आदमी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 40 वर्षीय मिथुन उर्फ मंत्री विश्वकर्मा निवासी संजयनगर टपरिया आदी प्लाजा के सामने बताया। वहीं आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 स्ट्रीप नशीले इंजेक्शन के मिले। दोनों स्ट्रीप में 5-5 नग प्रोमैथोजाइन हाइड्रो क्लोराइड इंजेक्शन रखे मिले। पुलिस ने नशीले इंजैक्शन बरामद करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 , 6 म.प्र.औषधि नियत्रंण अधिनियम के तहत कार्यवाही की। आरोपी को पकडने में सहायक उप निरीक्षक श्याम संुदर, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, राकेश उपमन, आरक्षक राजेश जाटव की भूमिका रही।