जबलपुर । शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर आज शुक्रवार को युवा कांग्रेस द्वारा सदबुद्धि यज्ञ किया गया । युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक सोनकर ने बताया की जिस तरह मध्य प्रदेश में शिवराज का " शव " राज चल रहा है उससे जनता में भय का माहौल है । तानाशाही अपने चरम पर है, अपराधियों में खाकी का खौफ ख़त्म को चुका है। शहर में लगातार हो रही लूट, हत्याओं से जनता में डर का माहौल है । वहीं अपराधी खुले आम अपराध को अंजाम दे रहे है। हर अपराध के बाद पुलिस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपनी जिम्मेदारी निभा देती है । अभिषेक सोनकर ने बताया कि भाजपा राज में मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था तहस-नहस हो चुकी है। इस प्रदर्शन के दौरान सोनू सुंदरानी, रवि खत्री, राजेश गुप्ता, अचलनाथ चौधरी, दीपक बिरहा, कृष्णा यादव, अभय ठाकुर, शान, ओम सोनकर, अंश, अदनान खान आदि उपस्थित रहे ।