चेहरे पर हंसी और विक्ट्री साईन दिखाकर कोर्ट से बाहर निकले बदमाश...बुर्जुगों पर हमला करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, देखिए वीडियो


जबलपुर ।
बीते दिन गुरुवार को सुबह गुलौआ तालाब पार्क में बुजुर्गों पर तलवार चाकू से हमला करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहीं कोर्ट से बाहर निकलते वक्त सभी आरोपी हंसते हुए बाहर निकले। वहीं एक आरोपी विक्ट्री का साईन दिखाता हुए देखा गया। उनके चेहरें देखकर लग रहा था कि उन्हें अपराध करने का कोई पछतावा ही नहीं है । पुलिस द्वारा इन सभी आरोपियों को कोर्ट से जेल तक पैदल ले जाया गया । 


यह था पूरा मामला
गुरुवार की सुबह गुलौआ तालाब पार्क में मॉर्निंग वाक के दौरान कई बदमाशों ने बुजुर्ग राकेश चक्रवर्ती, अशोक सिंह और वीरेंद्र पटेल पर तलवार और चाकूओं  से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। घटना के बाद तीनों ही बुजुर्गों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। आरोपी नयन डेहरिया गुलौआ पार्क आकर एक महिला को घूरते हुए इशारे कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहें राकेश, अशोक और वीरेंद्र ने विवाद कर रहें लड़कों को समझाने की कोशिश की, जिस पर से नाराज होकर नयन अपने साथियों के साथ चला गया। कुछ ही देर बाद नयन के साथ उसके सात और साथी तलवार, चाकू से लैस होकर पहुंचे और वहां मौजूद तीनों बुजुर्गों पर हमला किया और फरार हों गए थे। मामले की खबर लगते ही  पुलिस हरकत में आ गई और कुछ ही घण्टों में आरोपियों को दबोच लिया था ।


Post a Comment

Previous Post Next Post