नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा ब्रिटिश मल्टीनेशनल एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी रोल्स रॉयस और उसके अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला 24 हॉक और 115 एडवांस्ड जेट ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में दर्ज किया गया है। रोल्स रॉयस इंडिया के डायरेक्टर टिम जोन्स, आर्म्स डीलर सुधीर चौधरी, भानु चौधरी और ब्रिटिश एयरोस्पेस सिस्टम्स इस मामले में शामिल हैं।
सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज
इस मामले में रोल्स रॉयस के अधिकारियों के अलावा इस मामले में अन्य अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई द्वारा इन सभी लोगों को जल्द ही नोटिस जारी कर पूछताछ कर सकती है।
भारतीय बिचौलिए को दी थी मोटी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक यूके के एसएफओ ने रोल्स रॉयस के भारत और अन्य देशों में प्रोजेक्ट को हासिल करने में करप्ट प्रैक्टिस में शामिल होने के आरोपों की जांच शुरू की थी। यूके के एसएफओ की जांच में यह खुलासा हुआ था कि रोल्स रॉयस ने लाइसेंस फीस को 4 मिलियन जीबीपी से बढ़ाकर 7.5 मिलियन जीबीपी करने के लिए भारत के बिचौलियों को 1 मिलियन जीबीपी की रिश्वत दी थी।
Tags
national