जबलपुर । आज सोमवार को रात के वक्त एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पीली बिल्डिंग शारदा चौक के नजदीक रहने वाली महिला सरस्वति चौबे के घर में आरोपी रामकृष्ण नामक युवक किराए से रहता था। बीतें दिनों रामकृष्ण लोधी का किसी बात को लेकर सरस्वति चौबे से विवाद हो गया था। जिसके बाद मृतक सरस्वति चौबे ने उससे अपना मकान खाली करा लिया था।
आरोपी मौके से फरार
मृतक सरस्वति चौबे सोमवार को रात 8 से 8:30 बजे के बीच अपने घर में थी। तभी रामकृष्ण आया महिला के साथ गाली गलौज शुरु कर दी। गाली देने मना करने से आरोपी ने बंदूक निकालकर महिला के ऊपर फायर कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू दी है।