25 मई को होगें 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित...ऐसे देख सकते हैं छात्र अपना रिजल्ट


भोपाल ।
मध्यप्रदेश में 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के परिणा 2 दिन बाद 25 मई गुरुवार को दोपहर 12:30 मिनट पर बजे घोषित किए जाएंगे।  जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करेंगे। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दी गई है। छात्र-छात्राएं अपने परिणाम        https://mpresults.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in , https://mpbse.nic.in पर देख सकेंगे । इसके अलावा     MPBSE MOBILE APP  पर भी रिजल्ट देख सकेंगे । 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post