जबलपुर । ट्रेनिंग में गए एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। इस संबंध में थाना तिलवारा में 35 वर्षीय मुनी कुमार पटैल निवासी अवनि विहार ने लिखित शिकायत की कि वह इप्का कम्पनी में मैनेजर के पद पर काम करता है। 27 मार्च को वह ट्रेनिंग के लिये मुम्बई गया था। घर में पत्नी तथा 6 वर्ष का बेटा थे। इसी दौरान उसकी पत्नी, बच्चे का इलाज करवाने रामपुर गयी थी। जो इलाज करवाने के बाद मायके रीवा कालोनी रामपुर चली गई थी। दूसरे दिन पत्नी मायके से वापस आयी तो देखी गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखी दरवाजे का एलड्राप टूटा था अंदर पलंग एवं आलमारी, पेटी, सूटकेश का लॉक टूटा था सामान फैला पड़ा था दूसरे कमरे में पत्नी ने जाकर देखी चावल गेहंू रखने वाली लोहे की टंकी का भी ताला टूटा था। जिसमें रखे 2 स्टील के डिब्बे देखी जो खाली थे जिसमें रखा सोने का 1 हार, झुमकी, पेण्डल, बेल चूड़ी 4, मंगलसूत्र सात पत्ती वाला, चांदी की करधन, पाजेब, गायब थे पत्नी ने उसे फोन पर घटना के बारे में बताया। जिसके बाद वह मुम्बई से घर वापस आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
फैक्टी में कार्यरत टेक्नीशियन के घर किया हाथ साफ
इसी प्रकार परिवार सहित गांव गए एक फैक्टी कर्मचारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। इस मामलें में थाना घमापुर मंे 41 वर्षीय प्रदीप चौधरी निवासी जीसीएफ विद्यानगर ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह जीसीएफ फैक्ट्री में टेक्नीशियन के पद पर काम करता है। 28 मार्च की दोपहर वह अपने परिवार के साथ अपने घर शेखपुरा बिहार गया था। बीती सुबह जब वापस घर आया देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला एवं दरवाजा टूटा था। घर के अंदर जाकर देखा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी का सामन बेड पर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर एलजी कम्पनी की टीव्ही, गैस सिलेण्डर, बर्तन, घरेलू केंटीन आईटम आलमारी में रखी सोने की झुमकी, अंगूठी, मांग टीका, चांदी की पायल ये सब गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।