जबलपुर । सुअरमार बम लेकर घुम रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार किया है। इस संबंध में थाना मदनमहल में आज बीती राम मुखबिर से सूचना मिली कि झगड़े का आरोपी प्रियांशु केवट गेट नम्बर 1 के पास बम लिये केाई किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा दबिश देकर पी एण्ड टी गेट नम्बर 1 के पास खडे एक युवक को पकडा गया। आरोपी ने अपना नाम 21 प्रियांशु केवट निवासी केवट मोहल्ला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली में 2 नग सुअरमार बम रखे मिला। पुलिस ने आरोपी प्रियांशु से सुअरमार जब्त करते हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की। कार्यवाई के दौरान उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, आरक्षक सुभाष, अजीत सिंह, शुभम पटैल की भूमिका रही।
जबलपुर । सुअरमार बम लेकर घुम रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार किया है। इस संबंध में थाना मदनमहल में आज बीती राम मुखबिर से सूचना मिली कि झगड़े का आरोपी प्रियांशु केवट गेट नम्बर 1 के पास बम लिये केाई किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा दबिश देकर पी एण्ड टी गेट नम्बर 1 के पास खडे एक युवक को पकडा गया। आरोपी ने अपना नाम 21 प्रियांशु केवट निवासी केवट मोहल्ला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली में 2 नग सुअरमार बम रखे मिला। पुलिस ने आरोपी प्रियांशु से सुअरमार जब्त करते हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की। कार्यवाई के दौरान उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, आरक्षक सुभाष, अजीत सिंह, शुभम पटैल की भूमिका रही।
.jpg)