सूदखोर भाई-बहन ने दी जान से मारने की धमकी...प्रकरण दर्ज


जबलपुर ।
सूदखोर भाई-बहन से तंग आकर एक महिला ने थाने में शिकायत की। इस मामलें में थाना गोरखपुर में 27 वर्षीय स्वेता चढ़ार पति जयप्रकाश चढार निवासी एमपीईबी कालोनी रामपुर थाना गोरखपुर ने बताया कि 27 जुलाई 2020 को उसके पति ने  आरती पटेल से 1 लाख लिये थे। जिसकी सिक्योरिटी के तौर पर उसके पति ने बिना दिनांक डाले चैक दिए थे। वहीं उसके पति 10 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 10 हजार रूपये प्रतिमाह भी देते थे। इसी दौरान उसके पति ने ब्याज की की रकम देने से तंग होकर 25 फरवरी 2022 को फोन पे के माध्यम से 50 हजार एंव 26 फरवरी 22 को गूगल एप के माध्यम और 50 हजार रूपये वापस कर दिये थे, तथा उसके अलावा ब्याज की रकम का भुगतान करते रहे। पूरे रूपए वापस करने के बाद जब उसके पति द्वारा चैक वापस मांगा गया तो आरती पटेल द्वारा आज-कल देने की बात कहकर चैक नहीं लौटाए। वहीं बाद में चैक देने से मना करते हुए और ब्याज देने की बात कहीं।  
झूठे केस में फसाने की दी धमकी
इस दौरान उसके पति द्वारा और रूपये देने से मना करने पर आरती पटेल के ने चैक में नई दिनांक डालकर चैक को बाउंस कराकर झूठे केस में फसाने की धमकी दी। जिसपर उसके पति ने दबाव में कहा मंै इतना पैसा नहीं दे पाउंगा अपनी दुकान की स्थिति के हिसाब से प्रतिदिन 100 रूपये दे दूंगा। इसी दौरान 4 जनवरी 23 को पति के द्वारा दोबारा चैक की मांग करने पर आरती एंव उसके भाई शंकर जयसवाल द्वारा उसे और पति को गाली गलौज करते हुये उसे एवं उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई-बहन की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post