जबलपुर । मंदिर के पास शराब दुकाने खोलने पर आज सुबह स्थानीय महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया। चेरीताल स्थित दुर्गाई मोहल्ला के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि जिस जगह पर नई शराब दुकान खोली जा रही है उस स्थान पर मरही माता का प्राचीन मंदिर स्थित है। जिसके चलते नई शराब की दुकान खुल जाने से मंदिर में दर्शन करने जाने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पडेगा। इसी के चलते आज महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा भारी तादात में शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया गया।
100 मीटर के दायरे में है शराब दुकान
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह पर शराब की दुकान को खोला जा रहा हैं वह प्राचीन मरही माता मंदिर से 100 मीटर के दायरे के अंदर आ रही है। वहीं सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि प्रदेश की सभी शराब दुकाने धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की दूरी पर रहेगी। अतः स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से यह मांगी की है कि उक्त शराब दुकान को कही और शिफ्ट किया जाए। प्रदर्शन के दौरान नीरज चौधरी, चिना चौधरी, रवि चौधरी, राकेश चक्रवर्ती, हेमन्त साहू, पं रामप्रकाश अवस्थी एंव महेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।