जबलपुर । शहर में आज एक बार फिर कोरोना से संक्रमित मरीजों में भारी इजाफा हुआ है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से संक्रमित 10 नए मरीज मिले है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 30 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 10 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 5 मरीजो को कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है।