फांसी लगाकर 2 युवकों ने की आत्महत्या... बेलखेडा और पनागर थाने का मामला


जबलपुर।
अलग-अलग क्षेत्रो में 2 युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामलें में थाना बेलखेड़ा में बीती की रात 24 वर्षीय सुखदास झारिया निवासी ग्राम कुसली ने सूचना दी कि वह फ्यूजनबार विजयनगर होटल में काम करता है और उसका बड़ा भाई 27 वर्षीय चंदन झारिया ग्राम कुसली में रहता है। पिछले दिन वह अपने गंाव कुसली आया देखा उसका भाई चंदन झारिया कमरे के अंदर पंखा से फंदा लगाकर फासी पर लटका हुआ था। सुखदास के मुताबिक उसके भाई चंदन ने 23 से 25 अप्रैल के बीच फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुहंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिय है।

लोहे के एंगल से लटककर लगाई फांसी

इसी प्रकार थाना पनागर में बीती शाम ग्राम बडे़राकला में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 48 वर्षीय भौनगिरी गोस्वामी निवासी ग्राम बड़ेराकला ने बताया कि उसका बेटा 25 वर्षीय सत्यम गिरी गोस्वामी घर से कही गया हुआ था जो दोपहर में वापस नहीं आया। उसकी दिन दोपहर में बहन मुन्नी गोस्वामी भूसा वाले कमरे में गई तो देखा सत्यम गिरी गोस्वामी कमरे में पड़ा हुआ था। उसके गले से फंदा निकालकर बाहर आंगन में लिटा दिया था। वहीं कमरे में लोहे के एंगल में टूटी हुयी रस्सी बंधी है, जिसपर उसके बेटे सत्यम गिरी गोस्वामी नेें लोेहे के एंगल में रस्सी बांधकर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली हैै। पुलिस शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post