लाडली बहना सम्मेलन में जा रही बस ने महिला को मारी टक्कर...मौत

जबलपुर। लाड़ली बहना सम्मेलन में जा रही बस ने आज सुबह एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आज जबलपुर में होने जा रहे हैं लाडली बहना सम्मेलन महिलाओं से भरी बस कुंडम थाना छेत्र से निकल रही थी तभी ये हादसा हो गया। इस सम्बन्ध मे कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया की जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित लाडली बहना महासम्मेलन कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक महिला महगांव के नजदीक महुआ बीनकर सड़क किनारे घर लौट रही थी। तभी बस ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post