जबलपुर । गैरिसन ग्राउंड में होने जा रहे लाडली बहना महासम्मेलन को निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह फैसला उल्लेखनीय है कि आज होने जा रहे लाडली बहना महासम्मेलन में जिले के कोने कोने से हजारों की संख्या में महिलाएं सम्मिलित होने आई थी लेकिन अचानक खराब हुए इस मौसम की वजह से इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।
पंडाल में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक लाडली बहना महासम्मेलन हजारों की संख्या में महिलाएं आयोजन स्थल पर पहुंच चुकी थी इसी दौरान तेज आंधी और बरसात शुरू हो गई। जिस पर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वही अचानक हुए इस मौसम के बदलाव की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन भी निरस्त हो गया है।