बंद कमरे में जिन्दा जली वृद्ध महिला... मौत


जबलपुर।
 आज  सुबह के वक्त एक भीषण हादसा हो गया। जहां कमरे में सो रही एक वद्ध महिला की आग से जलकर मौत हो गई, इस मामले में थाना हनुमानताल में आज सुबह 42 वर्षीय अख्तर रसूल खान निवासी न्यू आनंदनगर रजा चौक ने सूचना दी कि उसकी मां 69 वर्षीय सितारा बेगम को पैरालायसिस हैं। घर में अलग कमरे में सोती हैं। उनके कमरे में रात में मच्छर वाली अगरबत्ती लगा देते हैं। अख्तर रसूल के मुताबिक आज सुबह लगभग 5 बजे उसने उठा देखा तो घर मे धंुआ धुआ हो गया था। जिसके बाद उसने देखा तो मां के कमरे से ज्यादा धुआ आ रहा था। आनन-फानन में उसने परिवार के लोगों को बताया एवं आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच फायर बिग्रेड की गाड़ी आई और आग पर काबू किया। लेकिन जब तक उसकी मां की आग से जलकर मृत्यु हो गई थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मेें लिया गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post