फाइल फोटो
जबलपुर। अवैध रूप से शराब ले जाते पुलिस ने 2 आरोपियों को पकडा है। इस संबंध में थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि बेलखाडू तरफ से एक मोटर सायकल में 2 लडके अवैध शराब रखकर कटंगी तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के मुताबिक हिरन नदी राजघाट पोड़ी पुल के पास आरोपियो को रोका गया। जिसपर उनहोंने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना 25 वर्षीय नितिन पटैल निवासी प्रोफेसर कालोनी करमेता थाना माढ़ोताल तथा पीछे बैठने वाले ने अपना नाम 17 वर्ष बताया। तलाशी लेने पर मोटर सायकल के हेण्डल में टंगे 2 थेलों बीच में रखी बोरी को चैक करने पर 320 पाव देशी शराब होना पाया गया। पुलिस ने अवैघ शराब मोटरसाइकिल जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।