पार्क में बैठकर खुलेआम लगवा रहे थे आईपीएल में दांव... 2 सटोरिए गिरफ्तार


जबलपुर।
पार्क के पास बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे 2 सटोरियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामलें में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जय नगर पार्क के पास बैठकर मोबाईल के माध्यम से केकेआर एवं जीटी टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में भाव बताकर रूपयों का दाव लगवाकर ऑन लाईन सट्टा खिलवा रहे है। मामले की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जहां एक आरोपी अपने एक साथी के साथ मोबाईल पर बात करते हुये दिखा। पुलिस ने दोनों को पकडकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने नाम 35 वर्षीय ईशान केशरवानी निवासी गंगासागर शराब दुकान के पास थाना गढा एवं 40 वर्षीय हेमंत पाण्डे निवासी त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर बताया।  पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर कुल 4 फोन और 20 हजार 500 रूपए नगद बरामद किए। 

ऐप का इस्तेमाल कर बताते थे भाव

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे एन्ड्राईड फोन में क्रिकेट लाईव गुरू एप अपलोड कर ऐप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाते हैं। लार्डगंज थाने की पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतीक्षा मार्काे, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी यादव कालोनी के आरक्षक मानवेन्द्र,  सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल आदि की भूमिका रही। 


Post a Comment

Previous Post Next Post