जबलपुर। पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर तेज आवाज वाली बाईकों एवं मोडिफाइड गाडियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 28 बुलेट मोटर साइकिलों रोककर उनके साइलेंसर निकलवाए गए। साथ ही चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए उनसे 28 हजार रुपयों का चालान वसूला गया। इसके अलावा एक मॉडीफाई जीप को जप्त करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय द्वारा 11 हजार 500 रूपये के अर्थदण्ड से किया गया।
लगातार मिल रहीं थी शिकायत
बुलट मोटर सायकिलों पर तेज साउंड वाले एवं मॉडीफाई सायलेंसर लगाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले युवकों की शिकायत पुलिस को प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते ऐसी गाडियांे को पकडकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ऐसे आटो मोबाईल दुकान संचालकों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है जिनके द्वारा तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जा रहे हैं।
Tags
jabalpur