कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवक कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला

जबलपुर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में शुक्रवार को युवक कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला फंूका गया। इस दौरान युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज ने बताया कि देश के जनप्रिय नेता राहुल गांधी ने जिस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की और उस यात्रा में देश के हर वर्ग हर समुदाय का समर्थन राहुल गांधी को मिला उससे पहले ही भाजपा सरकार घबराई हुई थी। यात्रा के दौरान भी हर संभव प्रयास करिए इस यात्रा को रोकने का प्रयत्न किया गया,राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ भी इस यात्रा में खिलवाड़ किया गया। संसद के अंदर भी शेर की तरह जब राहुल गांधी दहाड़ते है तो पूरा सत्ता पक्ष थार्रा उठता है इसी का परिणाम है की तथाकथित किसी बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करके न्यायालय के समक्ष रखा गया और राहुल गांधी के ऊपर 2 साल की सजा सुनाई गई। अगर वह बयान सत्य था तो तुरंत ही जमानत किस आधार पर भी दी गई और इसी का फायदा उठाकर आज संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी।
लोकप्रियता से घबराई सरकार
प्रदर्शन के दौरान महापौर नगर अध्यक्ष कांग्रेस जगत बहादुर सिंह अनु ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करना भाजपा सरकार की तानाशाही को साफ तौर पर दर्शाता है। राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई हुई भाजपा सरकार ने आनन-फानन में संसद सदस्यता रद्द करने का फैसला ले तो लिया है लेकिन इसका दुष्परिणाम देशभर में देखने को मिलेगा। प्रदर्शन के दौरान कपिल भोजक, पारस जैन, सोनू कुकरेले, राहुल रजक, अमन खटीक, मोंटी वंशकार, राहुल बघेल, पलाश यादव, शुभम बोहित एवं डब्बू ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post