जिला अदालत में आज भी अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत

जबलपुर। जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रतिवाद दिवस मनाया, जो आज मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस आंदोलन में डीआरटी बार, सिहोरा बार, पाटन बार भी कूद पड़े हैं। यहां पैरवी करने वाले अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिला बार जबलपुर के आह्वान के समर्थन में प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। उक्त जानकारी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी और सचिव राजेश तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि मप्र उच्च न्यायालय ने तीन माह के भीतर 25 पुराने प्रकरण हर हाल में निराकृत करने का फरमान जारी किया है। जिसके बाद पुराने प्रकरणों को युद्धस्तर पर सूचीबद्ध कर निर्धारित समयावधि में निराकृत करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए। इससे संबंधित मामलों के अधिवक्ता और पक्षकार भारी दबाव में आ गए। यही हाल संबंधित अदालतों और न्यायाधीशों का भी हो गया। वे रोजाना के सामान्य कामकाज के समानांतर इस विशेष लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में जुटने की वजह से मानसिक रूप से अत्यधिक तनावग्रस्त हो गए हैं।
वकील की दिल के दौरे से मौत  
जिला बार अध्यक्ष सैनी ने बताया कि मानसिक दबाव का आलम इस कदम खतरनाक रूप से सामने आया कि चार मार्च को सिहोरा न्यायालय में अधिवक्ता एएस हनीफ को दिल का दौरा पड़ गया। जैसे ही यह जानकारी जबलपुर सहित मध्यप्रदेश की अन्य अधीनस्थ अदालतों के अधिवक्ता संघों तक पहुंची, स्थिति हंगामेदार हो गई। हर तरफ से एमपी स्टेट बार कौंसिल को शिकायतें मिलने लगीं। सैनी ने बताया कि वे जिला बार अध्यक्ष के साथ-साथ स्टेट बार के वाइस चेयरमैन भी हैं, अत: हालात के भयंकर रूप लेने से गहराई से वाफिक हैं। जिला बार, जबलपुर के कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन साहू, शैलेंद्र यादव, प्रदीप परसाई बाबा, दामोदर पाटकर, राजू बर्मन, रेणुका शुक्ला व आशीष पांडे भी निरंतर वकीलों की समस्या से अवगत करा रहे हैं।
अगली तारीख न देने से विवाद
जिला बार उपाध्यक्ष अखिलेश चौबे, ज्योति राय, संयुक्त सचिव यतेंद्र अवस्थी, कोषाध्यक्ष अजय दुबे और पुस्तकालय सचिव अमित कुमार साहू ने बताया कि जबलपुर सहित तमाम जिला अदालतों से शिकायत मिल रही है कि उच्च न्यायालय के आदेश का दबाव इस कदर व्याप्त हो गया है कि न्यायाधीशगण वकीलों को व्यक्तिगत परेशानी या ठोस कारण का हवाला देने पर भी अग्रिम तिथि की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक कि साद्भाविक वातावरण तक खतरे में आ गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post