ईसीसी सोसायटी डेलिगेट चुनाव में रेल मजदूर संघ ने उतारा मजबूत परिवर्तन पैनल, बजाई खतरे की घंटी, कम ब्याज पर घटते क्रम में लोन देने का संकल्प


जबलपुर।दि सेन्ट्रल रेल्वे एम्पलाइज क्रेडिट सोसायटी के डेलिगेटस का चुनाव आगामी 26 जून 2019 को होना है। चुनाव को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है । मजदूर संघ ने जबलपुर क्षेत्र के 12 डेलीगेट्स के मजबूत प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं सोसाइटी में काबिज लाल झंडे के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. व आल इंडिया ओबीसी के संयुक्त पैनल के प्रत्याशियों में संतोष त्रिवेणी - लोको पायलट , रोशन सिंह यादव-ओएस /पर्सनल, जयराम सिंह - मुख्य फामर्सिस्ट / केन्द्रीय चिकित्सालय , गुरूप्रीत सिंह - लोको पायलट, अभिषेक सराठे- ट्रेक मेन्टेनर्स, संजीव कुमार - ओएस/भंडार, रूपेश सिंह- ओएस/मेडिकेल, जे.पी. यादव -सीटीआई , सुनील ठाकुर ’जाट’ - स्टेशन मास्टर, नरेश वर्मन-टेक्नीशियन /सीएण्ड डब्ल्यू, सविता त्रिपाठी-बुकिंग क्लर्क (महिला सीट) तथा मुकेश दास-हेल्पर / सीएण्डडब्ल्यू (एससी/एसटीसीट) को चुनाव मैदान में उतारा है।

 गौरतलब है कि वर्षो से काबिज लाल झंडा यूनियन  द्वारा संचालित सोसायटी में रेल कर्मचारियों  के शेयर के मुनाफे का पूरा लाभ नही मिल रहा है तथा फ्लेट रेट पर जटिल प्रकिया अपनाकर  ऋण दिया जाता है। 

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर के नेतृत्व में उक्त चुनाव में  मजदूर संघ  को जीत का आशीर्वाद मिलने पर कर्मचारियों को कम ब्याज दर पर घटते क्रम में आसान प्रक्रिया  के साथ ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।  संघ प्रवक्ता व कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि ऋण का इन्शयोरेन्स भी कराया जायेगा, ताकि शेयर होल्डर के साथ कोई अनहोनी पर उनके परिवार को परेशानी से मुक्ति मिल सके । साथ ही सोसायटी में रेल कर्मचारियों के बच्चो को पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर नौकरी दी जाएगी। 

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  सी.एम. उपाध्याय, संयुक्त महामंत्री एस.के. वर्मा,  मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, सविता त्रिपाठी, शेख  फरीद , दीपक केसरी , राकेश सिंह, सुनील टेक चंदानी, केके साहू, एस.आर. बाउरी, एस.के. श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, दीना यादव,  आर.ए. सिंह, रूपेश गुप्ता आदि ’गाय’ चुनाव चिन्ह वाले पैनल के सभी 12 प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post