क्षेत्र में दहशत, गंभीर हालत में थाने पहुंचकर लिखाई रिपोर्ट
जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर निवासी शिवसेना नेता को असामाजिक तत्वों ने दिन दहाड़े घेरकर दनादन चाकूओं से वारकर लहूलुहान कर दिया। हमलावरों ने चेहरे पर चाकू से हमला किया जिसके चलते शिवसेना नेता का चेहरा खून से लथपथ हो गया। यही नहीं हमलावरों ने उसके बाद रॉड से भी जमकर पिटाई की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश महावर रामपुर क्षेत्र में रहते हैं, वे शिवसेना में नेता भी हैं। सोमवार को असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेरकर मारपीट व चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। दिन दहाड़े ओमप्रकाश महावर को कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है। चाकू ओमप्रकाश महावर के चेहरे पर मारे गए हैं। वहीं रॉड आदि से उनके पैरों पर भी वार किए गए हैं। घायल अवस्था में ओमप्रकाश ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। चाकूबाजी की घटना की जानकारी जैसे ही श्री महावर के करीबियों को लगी तो सभी थाने पहुंच गए। पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है।
Tags
jabalpur