NFIR/WCRMS का ये प्रयास भी लाया रंग, रेलवे के इलेक्ट्रिकल /डीजल/इएमयू शेड्स/डिपो/वर्कशॉप में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने का आदेश


जबलपुर। रेलवे के विभिन्न विभागो के कर्मचारियों यथा , इलेक्ट्रिकल /डीजल/इएमयू शेड्स/डिपो/वर्कशॉप /गेंगहट्स/केबीन/लेवल क्रोसिंग गेटस में शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था नही  थी ।  उक्त पीड़ा को एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष व डब्ल्यूसीआरएमएस  के अध्यक्ष  डॉ. आरपी भटनागर ने रेलवे बोर्ड  के समक्ष पुरजोर  तरीके से अनेको बार उठाया व इस संबंध में एनएफआईआर ने पत्राचार, रेलवे बोर्ड पीएनएम व कई दौर की बैठको में भी उठाया । आखिरकार डब्ल्यूसीआरएमएस /एनएफआईआर की मेहनत रंग लाई और विगत दिनों रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र क्र. 2015/एलएमबी-।।/12/24 दिनांक 26.02.2019 के माध्यम से रेलवे के  इलेक्ट्रिकल /डीजल/इएमयू शेड्स/डिपो/वर्कशॉप आदि में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया ।  डब्ल्यूसीआरएमएस के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि उक्त फैसले से पश्चिम मध्य रेल समेत पूरे भारतीय रेलवे के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा । संघ के कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, संयुक्त महामंत्री  एसके वर्मा, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, सविता त्रिपाठी आदि ने उक्त फैसले पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि एनएफआईआर/डब्ल्यूसीआरएमएस का संघर्ष रेलवे बोर्ड स्तर पर आगे भी जारी रहेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post