कन्नूर की महापौर जबलपुर आईं, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट देखा

जबलपुर । केरल राज्य के कन्नूर नगर निगम महापौर श्रीमती ई.पी. लथा ने जबलपुर नगर निगम महापौर डॉं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले से सौजन्य भेंट की महापौर ने महापौर कार्यालय में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कन्नूर नगर निगम के उप-महापौर पी.के. रागेश, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्रीमती जेमिनी, विलोरा राजन, एड. पी इन्दिरा, एड. टी.ओ. मोहनन, श्रीमती जीनथ, सी.के. विनोद, श्रीमती शामिना मोईदीन, काउंसलर बालाकृष्णन मास्टर, समीर सी.,  सजिथ, सेकेटरी पी. राधाकृष्णन, सुपरीटेन्डिंग इंजीनियर सजीवन, हेल्थ सुपरवाईजर शिवादास, एवं नगर निगम के अपर आयुक्त गजेन्द्र सिंह नागेश, शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीणा वर्गीस, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सौजन्य भेंट के दौरान कन्नूर की महापौर श्रीमती लथा ने कन्नूर नगर निगम से आए सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट की सराहना की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि नगर निगम जबलपुर द्वारा कई ऐसे कार्य किये जा रहे हैं जो दूसरे शहरों के लिए अनुकरनीय है। टीम के सभी सदस्यों को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के साथ साथ स्वच्छता पार्क के अंदर जो छोटे छोटे प्लांट लगाए जा रहे हैं उनकी उपयोगिता एवं महत्व को भी बतलाया और काफी तारीफ की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post