आज तक आपने कई अजीबोगरीब बिमारियों के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको आज जिस बीमारी के बारे में बता रहे हैं उसके बारे में जानकर तो आप भी ये ही कहेंगे कि ऐसा भी होता है क्या.. जिस महिला की बीमारी के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो हंसते-हंसते और नहाते हुए सो जाती है. सुनकर शायद आप भी हैरान हो गए हो लेकिन ये सच है. इस महिला के बारे में स्लीप एक्सपर्ट का कहना है कि, ‘लोगों को स्ट्रेस, नॉइजी और स्नोरिंग की वजह से नींद ना आने की समस्या होती है लेकिन कई लोगों को सोने के लिए मेहनत नहीं करने पड़ती, उनमें से ये एक महिला है.’
स्लीप एक्सपर्ट इस बीमारी के बारे में ये भी कहा कि, ‘आमतौर पर इमोशनल शोक के कारण थक जाते हैं और सो जाते हैं क्योंकि तनावपूर्ण स्थितियों में बहुत अधिक ऊर्जा का उपयोग होता है. इसलिए ब्रेन थोड़ी देर के लिए बंद हो जाता है.’ रिपोर्ट्स की माने तो न्यूरोलॉजिकल स्लीप डिस्ऑर्डर एक्सपर्ट डॉ. सोफिया का इस बीमारी के बारे में कहना है कि, ‘इस महिला को कैटाप्लेक्सी और नार्कोलेप्सी की समस्या है. ये समस्या आमतौर पर तब होती है जब मरीज की गुस्से जैसी भावनाएं बहुत प्रबल हो जाती हैं तो वो हंसते-हंसते सोने तक लगता है. या फिर सोचते-सोचते या नहाते हुए भी सो जाता है
Tags
unbelievable