जबलपुर। जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरा गांव में सरकारी काम में बाधा और मारपीट का एक गंभीर मामला सामने आया है। बिजली बिल की वसूली और लोड चेकिंग करने गई विद्युत मंडल की टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) मनोज दुबे के साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
विवाद का कारण बिजली का लोड
जानकारी के अनुसार, जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे अपनी टीम के साथ बकाया बिजली बिलों की वसूली और कनेक्शनों की जांच के लिए सकरा गांव पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी सौरभ जैन और उसके पिता के साथ टीम का विवाद शुरू हो गया। विवाद की मुख्य वजह बिजली का लोड ज्यादा आना बताया जा रहा है। बहस इतनी बढ़ गई कि पिता-पुत्र ने आपा खो दिया और जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
कर्मचारियों में फैला आक्रोश
घटना के तुरंत बाद विद्युत मंडल के आक्रोशित कर्मचारी बड़ी संख्या में पाटन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मनोज दुबे की शिकायत पर आरोपी सौरभ जैन और उसके पिता के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
